सिपाही की बुलेट चुराने वाला चोर गिरफ्तार, चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल व नगदी बरामद

महराजगंज 

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान में महराजगंज की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना श्यामदेउरवां और स्वाट/एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं।

मामला 31 अगस्त का है, जब देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी मनीष यादव की बुलेट मोटरसाइकिल (यूपी 56 एआर 6016) चोरी हो गई थी। मालूम हो कि मनीष यादव की पुलिस विभाग में ही श्यामदेउरवा थाने में कांस्टेबल पद पर तैनाती है जो इस घटना की शिकायत मनीष यादव ने थाना श्यामदेउरवां में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वाट/एसओजी टीम और थाना श्यामदेउरवां की पुलिस टीम को इस घटना की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया।

आज 10 सितंबर 2024 को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब टीम ने महराजगंज रोड पर स्थित छातिराम नहर पुल से सिसवामुंशी जाने वाली नहर के पास एक अंतर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव प्रताप यादव (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मुजहना बुजुर्ग, थाना सिन्दुरिया, महराजगंज का निवासी है। आरोपी के पास से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और 1200 रुपये नगद बरामद किए गए।

इस सफल अभियान में थाना श्यामदेउरवां के थानाध्यक्ष भगवान बख्श सिंह, चौकी प्रभारी परतावल अखिलेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल वासुदेव यादव, पंकज यादव, आशीष यादव और स्वाट/एसओजी टीम के उपनिरीक्षक योगेश सिंह, हेड कांस्टेबल कुतुबुद्दीन, धीरेंद्र मिश्रा, कांस्टेबल राजवीर पाठक और राम आशीष यादव शामिल थे। इन सभी की तत्परता और सहयोग से यह सफलता हासिल हो सकी।

महराजगंज पुलिस की इस शानदार सफलता से क्षेत्र के लोगों में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों के बीच भय का माहौल बना है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है और भविष्य में भी इस तरह की त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com